School Chalo Abhiyan : आज से शुरू हो रहा स्कूल चलें हम अभियान, सीएम मोहन यादव करेंगे छात्रों का स्वागत

School Chale Hum Abhiyan : मध्य प्रदेश में 18 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुखिया मोहन यादव स्कूल चलें हम अभियान

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 09:51 AM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 09:51 AM IST

भोपाल: School Chale Hum Abhiyan : मध्य प्रदेश में 18 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुखिया मोहन यादव 18 जून से ही स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत करेंगे। शासन के स्तर पर सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए सीएम मोहन यादव नए विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें : Mallikarjun Kharge Warning to Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेंगे मल्लिकार्जुन खरगे? अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी, वायनाड से इस्तीफा से पहले आई बड़ी खबर

सारे स्कूलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

School Chale Hum Abhiyan : दरअसल, 18 जून को पूरे प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। स्कूल स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान ग्राम/बसाहट केस्कूल से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन और उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। साथ ही बच्चों को स्पेशल भोजन भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस का हल्ला बोल, सभी जिला मुख्यालयों में करेगी विरोध प्रदर्शन 

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

School Chale Hum Abhiyan : वहीं, कल यानी 19 जून को सभी स्कूलों में शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी होगा। इसके बाद 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति स्कूल पहुंचेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp