Schedule of today’s programs of CM Dr. Mohan Yadav : भोपाल। मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके बाद सीएम यादव ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जैसे लाउडस्पीकर की सीमित ध्वनि और खुले में अब अंडे और मांस की बिक्री नहीं होगी।
Schedule of today’s programs of CM Dr. Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गुरूवार के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं। सबसे पहले वह 11 बजे प्रोटम स्पीकर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। 12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।