खंडवाः Satta Matka Today’s Number लाख कोशिशों के बाद भी देश अवैध जुआ-सट्टा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है और इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर पुलिस ने सट्टे का कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां सट्टा खाइवाल सहित 7 आरोपियों को पकड़ा है। इन कब्जे से 40 हजार रुपए नगद और सट्टे के नंबर लिखी पर्चियां व रजिस्टर भी बरामद किया है।
Satta Matka Today’s Number मिली जानकारी के अनुसार खंडवा शहर के भगतसिंह चौक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार चल रहा था। कोतवाली थाना पुलिस ने सामूहिक कार्रवाई करते हुए सट्टे के अड्डे पर छापा मारा। जहां खाइवाल मनीष सोनकर सहित 7 सटोरिए पकड़े गए। पुलिस को आरोपी के पास से 40 हजार रुपए नगद सहित सट्टे के अंक लिखी पर्चियां व रजिस्टर सहित करीब ढाई से तीन लाख रुपयों का हिसाब भी मिला। बताया जा रहा है कि मुख्य खाइवाल मनीष पिता गुलाबचंद सोनकर घासपुरा सहित अन्य सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है। इन सटोरियों के पास से 40 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
13 hours ago