Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल... लगा रहे थे लाखों का दांव, 7 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, हजारों रुपए जब्त |

Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे लाखों का दांव, 7 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, हजारों रुपए जब्त

अंकों पर पैसों का खेल... लगा रहे थे लाखों का दांव, Satta Matka Today's Number Kalyan chart Rajdhani Night Satta Matka Number

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 12:58 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 12:58 pm IST

खंडवाः Satta Matka Today’s Number लाख कोशिशों के बाद भी देश अवैध जुआ-सट्टा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी इन लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है और इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बार फिर पुलिस ने सट्‌टे का कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां सट्‌टा खाइवाल सहित 7 आरोपियों को पकड़ा है। इन कब्जे से 40 हजार रुपए नगद और सट्टे के नंबर लिखी पर्चियां व रजिस्टर भी बरामद किया है।

Read More : JKPSC Lecturer Recruitment Latest News 2025: शिक्षक बनने का शानदार मौका, 500 से ज्यादा लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

Satta Matka Today’s Number मिली जानकारी के अनुसार खंडवा शहर के भगतसिंह चौक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार चल रहा था। कोतवाली थाना पुलिस ने सामूहिक कार्रवाई करते हुए सट्टे के अड्डे पर छापा मारा। जहां खाइवाल मनीष सोनकर सहित 7 सटोरिए पकड़े गए। पुलिस को आरोपी के पास से 40 हजार रुपए नगद सहित सट्टे के अंक लिखी पर्चियां व रजिस्टर सहित करीब ढाई से तीन लाख रुपयों का हिसाब भी मिला। बताया जा रहा है कि मुख्य खाइवाल मनीष पिता गुलाबचंद सोनकर घासपुरा सहित अन्य सटोरिए को गिरफ्तार किया गया है। इन सटोरियों के पास से 40 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं।

Read More : Anupama Written Update 9 January 2025 : ‘अनुपमा’ में आने वाला हैं नया ट्विस्ट.. जल्द होगी इन नए कलाकारों की एंट्री, नाम पर सस्पेंस बरकरार 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers