Satpura bhawan burning even after 40 hours

40 घंटे बाद भी सुलग रहा सतपुड़ा भवन, चौथे और 6वें फ्लोर से निकल रहा धुंआ, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

Fire in Satpura bhawan : भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 40 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया गया है। सतपुड़ा भवन के चौथे और छठवें फ्लोर से एक

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2023 / 11:30 AM IST
,
Published Date: June 14, 2023 11:25 am IST

भोपाल : Fire in Satpura bhawan : भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 40 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया गया है। सतपुड़ा भवन के चौथे और छठवें फ्लोर से एक बार फिर धुंआ निलकते हुए दिखाई दिया है। इस दोनों फ्लोर में लकड़ी और प्लास्टिक के समान रखे हुए थे। यही पूरी सामग्री अभी तक सुलग रहीं है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Read More : Gwalior Drunken Doctor: शराब पीकर हंगामा करने के मामले में डॉक्टर ने ​दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ सजिश रची है 

ये है पूरा मामला

Fire in Satpura bhawan : बता दे कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। राजधानी में स्थित यह भवन सरकार के महत्वपूर्ण भवनों में से एक है यहाँ स्वास्थ्य विभाग समेत कई अहम विभाग के दफ्तर संचालित होते है। इस तरह यह पूरा भवन सरकारी दृष्टि से काफी अहम है, जाहिर है आगजनी से बचाव के साधनों से भी यह भवन सुसज्जित होगा। शुरूआती जाँच में पता चला है कि एसी में हुए ब्लास्ट के बाद यह आग लगी। हालाँकि सरकार की तरफ से गठित इस पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें