Pizza made of beef and pork given to vegetarian family

Satna News: शाकाहारी परिवार को दिया गाय और सुअर के मांस से बना पिज्जा, अब मचा बवाल

Satna News: शाकाहारी परिवार को दिया गाय और सुअर के मांस से बना पिज्जा, अब मचा बवाल

Edited By :   Modified Date:  November 2, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : November 2, 2024/7:21 pm IST

सतना।Satna News: सतना में डोमिनोज कंपनी के खिलाफ लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला है। आज पीड़ित परिवार और हिंदू संगठनों ने दुकान में ताला बंद करने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। दीपावली के दिन एक शाकाहारी परिवार को गाय और सुअर के मास से बना पिज्जा का पार्सल भेज दिया गया, जबकि ग्राहक ने वेज पिज्जा ऑर्डर किया था।

Read More: Govardhan maharaj ki aarti: गोवर्धन पूजन पर करें गोवर्धन महाराज की आरती.. यहां पढ़े पूरी आरती

दरअसल, सतना के शेर गंज निवासी नैनशी तिवारी, जो एक शुद्ध शाकाहारी ब्राह्मण परिवार से हैं। उन्होंने दीपावली के अवसर पर डोमिनोज कंपनी से ऑनलाइन पिज्जा का ऑर्डर दिया। कंपनी ने उनके ऑर्डर को घर भेजा, लेकिन एक बड़ी चूक हुई। उन्हें गार्लिक पनीर पिज्जा की जगह गाय और सुअर के मांस से बनने वाला पेपरानी गार्लिक पिज्जा भेज दिया गया। जब परिवार ने उस पिज्जा को चखा, तो उन्हें कुछ अटपटा लगा। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि वह नॉनवेज था। इससे पूरा परिवार मानसिक अवसाद में आ गया।

Read More: Kal Ka Rashifal: इन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में होगा लाभ, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा पैसा ही पैसा 

Satna News:  पीड़ित परिवार ने दुकान पर जाकर शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आज, हिंदू संगठनों के साथ मिलकर, पीड़ित परिवार डोमिनोज के बाहर पहुंच गया और प्रदर्शन करने लगा। प्रदर्शन की सूचना पर सीएसपी, तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले की जांच शुरू हो गई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो