Satna News: मंदिर परिषद में जूते पहन कर घूम रहे थे दरोगा साहब, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Satna News: मंदिर परिषद में जूते पहन कर घूम रहे थे दरोगा साहब, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 11:48 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 11:48 PM IST

सतना। Satna News: मैहर शारदा माता मंदिर में जूते पहन कर घूमना ड्यूटी में तैनात दरोगा साहब को महंगा पड़ गया। दरअसल, पुलिस अधीक्षक मैहर के सख्त आदेश थे कि मैहर मां शारदा मंदिर प्रांगण में कोई भी पुलिस अधिकारी ड्यूटी के दौरान जूते नहीं पहनेंगें, लेकिन दरोगा साहब जूते पहन कर मैहर मंदिर में घूमते रहे। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची तो मैहर एसपी ने उपनिरीक्षक एनपी पांडे पर अर्थ दंड की कार्रवाई की।

Read More: लखपति दीदी से करोड़पति बनने की राह पर बिहान दीदी अनीता साहू, ईट के व्यापार से प्रतिदिन कमा रही 10 हजार का शुद्ध लाभ 

बता दें कि मैहर नादन देहात थाना में पदस्त एसआई एनपी पांडेय मैहर मंदिर प्रांगण में ड्यूटी कर रहे थे। नवरात्रि मेला शुरू होने से पहले मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने ब्रीफिंग करते हुए ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि, मैहर मंदिर प्रांगण में कोई भी पुलिसकर्मी जूते नहीं पहनेंगे।

Read More: #SarkarOnIBC24 : Himachal Pradesh में टॉयलेट सीट पर टैक्स, BJP का तंज.. सरकार का यू-टर्न 

Satna News: लिहाजा आज एसआई एनपी पांडेय जूते पहनकर ड्यूटी करते पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने आचरण को धार्मिक परंपरओं के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीता की श्रेणी पर रखा और 5000 अर्थ दंड से दंडित किया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो