The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
सतना: Satna Crime News: होली की रात मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक, शुभम सिंह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई जबकि उसके दो अन्य साथी अनिकेत कुशवाहा और बृजेंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक विवाद के बाद हुई, जब शुभम सिंह बीच-बचाव करने गया था। हमलावरों ने उसे अगवा कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया और उसकी हत्या कर दी।
Satna Crime News: नई बस्ती निवासी उत्कर्ष सिंघानिया और उसके कुछ साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। जब शुभम सिंह इस विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचा, तो मामला और बढ़ गया। बाद में उत्कर्ष सिंघानिया ने अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ वापस आकर शुभम और उसके दोस्तों को जबरन अगवा कर लिया। हमलावरों ने शुभम सिंह की हत्या कर दी और शव को ट्रांसपोर्ट नगर में फेंककर फरार हो गए।
Satna Crime News: इस हमले में शुभम सिंह के दो साथी अनिकेत और बृजेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक घायल को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि दूसरा जिला अस्पताल में इलाजरत है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।