Extorted money by blackmailing a married woman in love trap

Satna News: शादीशुदा महिला के साथ हुआ ऐसा कांड, रोते हुए पहुंची थाने, फिर…

शादीशुदा महिला के साथ हुआ ऐसा कांड, रोते हुए पहुंची थाने, फिर… Extorted money by blackmailing a married woman in love trap

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 06:24 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 6:23 pm IST

Extorted money by blackmailing a married woman in love trap

सतना। जिले में एक विवाहित महिला को ब्लैकमेल करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसमें शहर के नजीराबाद की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक में दोस्ती करना बेहद महंगा पड़ा। महिला ने फेसबुक में सैयद शहंशाह से दोस्ती की और फिर कुछ दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। सैयद शहंशाह ने महिला को एक होटल में मिलने को बुलाया और नशीली दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाया।

Read More: मां-बाप को कमरे में किया बंद, फिर गैती से किया दनादन वार, सनकी बेटे ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद शहंशाह ने अश्लील वीडियो दिखाकर बैकमेल करने लगा और रुपये ऐठने लगा।  इतना ही नही सैयद शहंशाह का मित्र जुनैद खान भी सामने आया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दुराचार किया और पैसे भी वसूले।अब तीसरा व्यक्ति अरमान भी लगातार फोन कर अश्लील वीडियो वायरल करनी की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक अबतक तीनों आरोपी चार लाख वसूल कर चुके है। ये पैसे देने में महिला ने घर मे ननद के जेवर तक चोरी कर गिरवी कर दिए।

Read More: पॉवर प्लांट के अंदर इल हाल में मिली लापता कर्मी की हड्डियां, मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ऐसी आशंका

लगातार दुराचार और यौनशोषण से परेशान महिला ने परिजनों से हिम्मत कर बात बताई और परिजनों के साथ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामले की सिकायत सिटिकोटवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो आरोपी सैयद शहंशाह और जुनैद खान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अरमान फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियो के पास से मोबाइल में अश्लील वीडियो भी मिला जिसे जब्त किया गया है। आरोपियो को आज मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया जहा से जेल भेज दिए गए। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers