Kamayani Express: मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे मंडल अंतर्गत आने वाले जैतवारा रेलवे स्टेशन में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मुंबई से होकर बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के इंजन से कोच को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई और इंजन, डिब्बे छोड़कर 500 मीटर तक आगे बढ़ गया। हैरानी की बात ये है कि लोको पायलट को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि, तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।
आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन
बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन (LTT) से वाराणसी जंक्शन (BSB) तक जाती है। ट्रेन जैतवारा और हाटी स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1195/05 पर पहुंची ही थी कि कपलिंग खुल गई, जिससे इंजन 500 मीटर तक आगे बढ़ गया। हालांकि, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के यात्रियों को जैसे ही इसकी खबर लगी, उन्होंने तत्काल टीटीई और अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही ट्रेन गार्ड ने तुरंत पायलट को सूचित किया, जिसके बाद इंजन को पीछे लाकर कपलिंग को जोड़ा गया। इस घटना में ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही।
यात्रियों में हड़कंप की स्थिति
गनिमत रही की इस लापरवाही से कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन, यात्री काफी परेशान हो गए थे और हड़कंप की स्थिति बन गई थी। बता दें कि, यह घटना शनिवार की रात हुई। वहीं, कामायनी एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से रात 11 बजकर 40 मिनट पर सतना स्टेशन पहुंची। स्टेशन में CNW विभाग के तकनीकी स्टाफ ने कपलर की आधे घंटे तक जांच की। लेकिन, कोई खराबी नहीं मिली। फिलहाल, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तकनीकी स्टाफ को कटनी तक भेजा गया। फिर इंजन को बदलने के बाद गाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
पांच सदस्य टीम करेगी जांच
वहीं, इस लापरवाही को लेकर खबर सामने आई है कि अब रेलवे की पांच सदस्य टीम इसकी जांच करेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।