चित्रकूट : चित्रकूट गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने कहा कि मझगवां में 243 करोड़ रुपयों की लागत से बांध बनाएंंगे. मंदाकिनी नदी में नर्मदा का पानी लाया जाएगा. बरगी बांध की नहरों से मंदाकिनी में नर्मदा का पानी लाया जाएगा. वहीं तटों पर कटाव रोकने अभियान चलाया जाएगा.
read more: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से दी शिकस्त
मंदाकिनी नदी को अविरल बनाने के लिए मझगवां में 243 करोड़ रु से बांध बनेगा. नर्मदा के जल को मंदाकिनी में मिलाया जाएगा. टनल के माध्यम से सतना तक नर्मदा का जल जल्दी पहुंचाया जाएगा. सतना से मंदाकिनी नदी तक नर्मदा नदी का जल लाया जाएगा.
read more: इस्नर और ओपेल्का के बीच होगा होगा ह्यूस्टन फाइनल
सीएम ने कहा कि चित्रकूट में मुख्य सड़क निर्माण के लिए सरकार 49 करोड़ रुपए देगी. शहर विकास के लिए 62 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चित्रकूट गौरव दिवस पर समाज के लिए संकल्पों से वो अभिभूत हुए हैं. गौरव दिवस पर स्थानीय लोग जनभागीदारी से संकल्प लिया अद्भुत है. जनता और सरकार मिलकर काम करें, तभी विकास कार्य होगा.
Follow us on your favorite platform:
यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को जलाने से कोई भी…
12 hours agoCM Dr Yadav Meet HM Amit Shah: सीएम डॉ. मोहन…
12 hours ago