भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की सादगी और जिंदादिली का नजारा आए दिन देखने को मिलता है। जब सीएम यादव किसी क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं तो वो बीच रास्ते में किसी भी दुकान में रूक जाते हैं और उनके साथ संवाद करते हैं। ऐसा ही कुछ आज भी देखने को मिला, जब सीएम यादव चाय की टपरी पर पहुंच गए और खुद ही चाय बनाकर पिलाई। सीएम मोहन यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: Dream Story : सपने में खुद को देखना शुभ होता है या अशुभ, मिलते हैं ये संकेत
मिली जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव आज प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर थे। सबसे पहले सीएम मोहन यादव आज सतना पहुंचे और यहां उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बता सुनी। वहीं, इसके बाद सीएम यादव यहां से निकले और रास्ते में एक महिला की टपरी में रूक गए। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अदरक कूटकर चाय बनाई और पिलाई भी। सीएम यादव ने महिला को चाय का पैसा भी दिया।
बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जब सीएम यादव अपने दौरे के दौरान किसी दुकान पर रूकें हों। पहले भी उन्होंने इंदौर प्रवास के दौरान भुट्टा की दुकान पर रूके थे और भुट्टे का आनंद लिया था।
’आज चाय तेरा भाई बनाएगा…’ चाय बनाते नजर आए सीएम मोहन यादव@DrMohanYadav51 | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @CMMadhyaPradesh | #MohanYadav pic.twitter.com/LlUa969xFw — IBC24 News (@IBC24News) October 27, 2024