सतना: Bribed RI in Satna News जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांगना राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को भारी पड़ गया। किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। डीएसपी किरण किरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में टीम सर्किट हाउस पहुंची जहां पर आरआई अजय सिंह को पकड़ा गया। अब इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Bribed RI in Satna News बताया जाता है कि बिरसिंहपुर निवासी रमेश पाण्डेय के द्वारा अपनी जमीन का सीमांकन करने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद आरआई अजय सिंह के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई। आरआई के द्वारा लगातार पैसों की मांग करने से परेशान किसान ने मामले की शिकायत ईओडब्लयू टीम रीवा से की गई जिसके बाद आरआई को रिश्वत लेते पकड़ा गया। बताया गया कि आरोपी दो किस्तों में करीब 26000 रुपए ले चुका है।
ईओडब्ल्यू के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अजय सिंह के द्वारा एक महीने पहले दो किस्तों में 26 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी थी। पहले छह हजार रुपए फिर 20 हजार रुपए लिए गए। वहीं अब जब अंतिम किस्त लेने के लिए सर्किट हाउस पहुंचा तभी टीम ने उसे दबोच लिया। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।