Reported By: Mridul Pandey
, Modified Date: December 27, 2023 / 02:21 PM IST, Published Date : December 27, 2023/2:20 pm ISTसतना। Satna News: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध चावल से भरे एक वाहन को जब्त किया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। वाहन में 100 बोरी से अधिक चावल भरे हुए थे और दूसरे राज्य से लाकर राइस मिल में डंप करने की तैयारी थी। वाड्रफनगर उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ इलाका है और लगातार सरहदी इलाकों से यहां अवैध सामग्री का परिवहन किया जाता है। बसंतपुर में संचालित विराट राइस मिल में उत्तरप्रदेश से चावल लाकर डंप करने की तैयारी थी फिर उस चावल को सोसायटी में भेज दिया जाता।
Satna News: मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए आइसर वाहन को जब्त किया और जब उसकी जांच की तो वाहन के अंदर चावल भरा हुआ था। जिसके सम्बन्ध में चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था। वहीं जांच के दौरान पता चला कि चावल को दूसरे राज्य से लाकर राइस मिल में डंप किया जाना था। इस पूरे मामले में एसडीएम ने चावल और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
5 hours ago