सतनाः Satna News मध्यप्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राजदीप सिंह के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। दबंगों ने अंकित सिंह गब्बू पर फायरिंग और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की है। गब्बू की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना के बाद गब्बू के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Satna News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र का है। जमीन कारोबारी योगेश त्रिपाठी और उनके साथियों पर हमले का आरोप है। रीवा रोड की जमीन को लेकर अंकित सिंह गब्बू और योगेश त्रिपाठी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद योगेश त्रिपाठी ने गब्बू पर फायरिंग और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना के बाद गब्बू के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। बढ़ते तनाव और स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया है।