बैतूल। Sand mafia tried crush female guard : जिले में एक बार फिर रेत माफिया की दबंगई सामने आई है। रेत माफिया ने महिला बीट गार्ड ललिता धुर्वे की कुचलने की कोशिश की। इसके बाद भी महिला बीट गार्ड ने साहस का परिचय दिया। लिहाजा रेत माफिया ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Sand mafia tried crush female guard : बात दें कि जिले के घोड़ाडोंगरी स्थित वन विभाग के नाके पर जांच के दौरान अवैध रेत लेकर जा रहे माफिया ने जब भागने की कोशिश कि तो महिला बीट गार्ड दौड़ लगाकर ट्रैक्टर चालक को पकड़ने लगी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने बीट गार्ड को कुचलने की कोशिश की। लेकिन महिला बीट गार्ड का हौसला देखकर रेत माफिया मौके से फरार हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।