दिलीप सोनी, भिंड:
Sand Mafia Beat Up Police: भिंड में रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने के दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस के साथ मारपीट कर दो ट्रेक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी को चोटें भी आई है। पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल लहार के पर्रायंच रेत खदान पर एसपी कलेक्टर की कार्रवाई के बाद महीनों से सुस्त पड़ी मेहगांव थाना एक्टिव हो गई। सुबह पांच बजे मेहगांव पुलिस को सूचना मिली की अमायन रोड से अवैध रेत से भरे चार ट्रेक्टर-ट्रॉली मेहगांव की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया।
पुलिसकर्मी हुए जख्मी
ट्रैक्टर ट्रॉली के पकड़ने की सूचना मिलते ही रेत माफिया मौके पर पहुचें। पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर रेत माफियाओं ने मिलकर पुलिस के साथ मारपीट कर दी। जिसमें दो से तीन पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं। फिर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने गांव गितोर भगा ले गए। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी पुलिस भी माफियाओं का पीछा कर गांव पहुंच गई। जहां पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने का प्रयास किया। लेकिन रेत माफिया नहीं माने।
Sand Mafia Beat Up Police: उन्होंने बड़ी दबंगी से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को गांव में खाली कराया। इस दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस पर दुबारा हमला करने का प्रयास किया। लेकिन एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से रेत माफियाओं को गाली गलौज देते हुए वीडियो बनाया। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।