sanchi milk price hike

नए साल से पहले महंगाई की एक और मार! फिर बढ़े दूध के दाम, इस दिन से लागू होंगी नई कीमतें

sanchi milk price hikeआम आदमी को एक और बड़ा झटका, सांची दूध फिर दो रुपय हुआ महंगा, फिर सांची दूध के बढ़ाए गए एक से दो रुपए दाम

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2022 / 02:19 PM IST
,
Published Date: December 24, 2022 2:19 pm IST

sanchi milk price hike: भोपाल। महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा। मध्य प्रदेश में सांची दूध एक बार फिर महंगा हो गया है। नया साल शुरू होने के पहले ही आम आदमी की जेब पर एक बार फिर झटका लगा है। मध्य प्रदेश में सांची दूध का दामों में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

सभी प्रोडक्ट्स के बढ़े दाम

sanchi milk price hike: ताजा रेट्स के हिसाब से आधे लीटर दूध के 1 रुपय दाम बढ़ाए गए है। 1 लीटर दूध के 2 रुपय दाम बढ़ाए गये। 32 से 33 रुपय पर आधा लीटर दाम बढ़ाये गये। 25 दिसंबर से नए दाम लागू हो जाएंगे। केपनी ने डायमंड, स्टैंडर्ड , फुल क्रीम मिल्क सबके दाम बढ़ाए है। गौरतलब है कि इससे पहले दिवाली के समय कंपनी ने 20 अक्टूबर को दाम बढ़ाए थे।

ये भी पढ़ें- मेकअप ने मचाया कलह! तलाक तक पहुंची बात, पत्नी ने पति पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवारों की मौके पर हुई मौत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers