Sana Khan BJP Murder: अमित साहू ने भाजपा नेत्री पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसी जगह फेंकी लाश कि खोज-खोजकर हलाकान है पुलिस | Sana Khan BJP Murder Mystery

Sana Khan BJP Murder: अमित साहू ने भाजपा नेत्री पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसी जगह फेंकी लाश कि खोज-खोजकर हलाकान है पुलिस

अमित साहू ने भाजपा नेत्री पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसी जगह फेंकी लाश कि खोज-खोजकर हलाकान है पुलिस! Sana Khan BJP Murder Mystery

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2023 / 09:57 AM IST
,
Published Date: August 12, 2023 9:57 am IST

विजेंद्र पांडेय, जबलपुर: Sana Khan BJP Murder Mystery नागपुर से जबलपुर आई भाजपा नेत्री सना खान के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सना की हत्या कर हो गई और उसके पति अमित साहू ने ही उसे मौत के घाट उतारा है। बता दें कि सना खान नागपुर से 1 अगस्त को जबलपुर आई थी और 2 अगस्त से अचानक लापता हो गई थी।

Read More: Bhilai News: राइजिंग पाइपलाइन में हुआ लिकेज, साढ़े 3 लाख घरों में आज नहीं आएगा पानी

Sana Khan BJP Murder Mystery मिली जानकारी के अनुसार सना खान ने जबलपुर के एक ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी। बताया गया कि दो अगस्त से सना के साथ अमित साहू भी गायब था, जिसे नागपुर और जबलपुर पुलिस ने आज गोराबाजार थाना क्षेत्र में स्थित जिडास कॉलेज के पास से धर दबोचा है।

Read More: कार में मलबा गिरने से बड़ा हादसा, पांच तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत, प्रशासन की ये अपील 

गिरफ्तार किए जाने के बाद जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने विवाद और पैसों के लेन देने पर हुए विवाद पर 2 अगस्त की रात ही सना की हत्या कर दी थी। आरोपी ने राजुल सिटी में स्थित अपने फ्लैट में डंडों से पीटकर सना की हत्या कर दी थी और उसकी लाश बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मेरेगांव के पास पुल से बारिश में उफनती हिरण नदी में फेंक दी थी।

Read More: 7th pay commission latest news: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश, सरकार ने रक्षाबंधन से पहले दी बड़ी सौगात

हालांकि पुलिस को अब तक सना खान की डेड बॉडी नहीं मिली है, लेकिन आरोपी के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी अमित साहू और उसके 2 साथियों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल आरोपी अमित साहू से लगातार पूछताछ की जा रही है और सना की डेड बॉडी की तलाश में जुटी हुई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers