Son Attempts To Kill His Father: कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, पिता के गले में रस्सी बांधकर की फांसी लगाने की कोशिश, हैरान कर देगी वजह

Son Attempts To Kill His Father: कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, पिता के गले में रस्सी बांधकर की फांसी लगाने की कोशिश, हैरान कर देगी वजह

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:03 PM IST
Son Attempts To Kill His Father/ Image Credit: IBC24

Son Attempts To Kill His Father/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवक जबरदस्ती अपने वृद्ध पिता को फांसी पर लटका कर जान से मारने की कोशिश की।
  • आरोपी बेटा आए दिन पीड़ित और अन्य घर वालों के साथ इसी तरह मारपीट करता है।
  • पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।

This browser does not support the video element.

सागर। Son Attempts To Kill His Father: सागर के बंडा थाना क्षेत्र से पूरी मानवता को शर्मसार करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक जबरदस्ती अपने वृद्ध पिता को फांसी पर लटका कर जान से मारने की कोशिश का रहा है। पूरा मामला बंडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव का बताया गया है, जिसमें शराब के लिए पैसे ना देने पर एक हैवान बेटा अपने ही पिता की जान लेने पर तुला हुआ है। वहीं मामले में पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली है।

Read More: Electricity Bill Increse 2025: गर्मी से ही पहले लगेगा बिजली का झटका.. भाजपा सरकार बढ़ाने जा रही कीमत, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत

बता दें कि, सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से बीते दिन एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा गया, जिसमें एक कलयुगी बेटा अपने ही पिता को जबरदस्ती फांसी पर लटकाकर मारने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बंडा थाने में की है। पीड़ित का कहना है कि, उसका बेटा संजय लोधी आए दिन पीड़ित और अन्य घर वालों के साथ इसी तरह मारपीट करता है। कभी शराब के पैसों के लिए, तो कभी सम्पत्ति के बंटवारे के लिए। संजय लोधी आए दिन घरवालों को इसी तरह प्रताड़ित करता है।

Read More: Kal Ka Rashifal: लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, बदलेगी इन राशियों की तकदीर, मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति 

Son Attempts To Kill His Father:  मामले में बताया गया कि, इससे पहले भी पीड़ित पिता द्वारा संजय की शिकायत थाने में की जा चुकी है। हालांकि कई शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस है और कोई सुधार नहीं दिखाई देता है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आज आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।