इस शौक को पूरा करने अकील बाबा ने पकड़े थे नाग-नागिन सहित अन्य प्रजाति के सांप, नाग पंचमी पर किया आजाद

Snake Catcher Akil Baba इस शौक को पूरा करने अकील बाबा ने पकड़े थे नाग-नागिन सहित अन्य प्रजाति के सांप, नाग पंचमी पर किया आजाद

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 11:41 AM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 12:01 PM IST

This browser does not support the video element.

उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में नाग पंचमी के अवसर पर नाग-नागिन सहित अन्य प्रजाति के दो दर्जन सांपों को जंगल में आजाद किया गया। दरअसल सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा द्वारा ये सांप अलग-अलग जगहों से पकड़े गए थे, जिन्हें एक साथ जंगल मे छोड़ा गया। इन सांपो में ब्लैक कोबरा,रसैल वाइपर जैसे जहरीले सांप और गुहेरे शामिल है जिन्हें आजाद किया गया।

Read More: सरेआम छात्र के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर भी पूरी नहीं हुई डिमांड तो… 

सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा द्वारा पिछले तीन माह में करीब दो दर्जन अलग-अलग प्रजाति के सांप पकड़े गए थे, जिनमें ब्लैक कोबरा, कॉमन करेत, घोड़ा पछाड़, गणेता प्रजाति के सांप शामिल थे। साथ ही तीन गुहेरो को भी अकील ने पकड़ा था। इन सांप और गुहेरो को अलग-अलग जगह से पकड़ने के बाद अकील इन्हें अपने देख रेख में रखे रहते है और संख्या बढ़ने पर वन विभाग के सहयोग से आबादी से दूर जंगल मे छोड़ देते है। इस बार रजौआ के जंगल में वन कर्मियों की मौजूदगी में सांपो को आजाद किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें