उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में नाग पंचमी के अवसर पर नाग-नागिन सहित अन्य प्रजाति के दो दर्जन सांपों को जंगल में आजाद किया गया। दरअसल सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा द्वारा ये सांप अलग-अलग जगहों से पकड़े गए थे, जिन्हें एक साथ जंगल मे छोड़ा गया। इन सांपो में ब्लैक कोबरा,रसैल वाइपर जैसे जहरीले सांप और गुहेरे शामिल है जिन्हें आजाद किया गया।
सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा द्वारा पिछले तीन माह में करीब दो दर्जन अलग-अलग प्रजाति के सांप पकड़े गए थे, जिनमें ब्लैक कोबरा, कॉमन करेत, घोड़ा पछाड़, गणेता प्रजाति के सांप शामिल थे। साथ ही तीन गुहेरो को भी अकील ने पकड़ा था। इन सांप और गुहेरो को अलग-अलग जगह से पकड़ने के बाद अकील इन्हें अपने देख रेख में रखे रहते है और संख्या बढ़ने पर वन विभाग के सहयोग से आबादी से दूर जंगल मे छोड़ देते है। इस बार रजौआ के जंगल में वन कर्मियों की मौजूदगी में सांपो को आजाद किया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें