Sagar News: पुलिस की दहशत से युवक की मौत, रहवासियों ने चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन, लगाए कई गंभीर आरोप

Sagar News: पुलिस की दहशत से युवक की मौत, रहवासियों ने चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन, लगाए कई गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 04:02 PM IST

सागर। Sagar News: सागर पुलिस एक बार फिर सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है, गढ़ाकोटा थाना के शिवाजी वार्ड निवासियों ने आज सुबह पुलिस के विरुद्ध चक्काजाम करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा है कि पुलिस द्वारा पुरानी बुराई को लेकर की गई गलत कार्रवाई के कारण दहशत में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

Read More: Constable Shot Himself : पुलिस कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, इस वजह से दिया घटना को अंजाम 

मृतक से की थी पैसों की मांग

मामले में बताया गया कि, बिना किसी अपराध 4 पुलिसकर्मी मृतक के घर में घुसे और उसे जुए का अपराधी बताते हुए 50 हजार की मांग करने लगे, पुलिस द्वारा डराने धमकाने के कारण मृतक को अटैक आया और उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने चक्काजाम करते हुए चारों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि, लगातार अपनी अजीबोगरीब कार्रवाई और लापरवाहियों के कारण सुर्खियों में बनी रहने वाली सागर पुलिस का एक और नया कारनामा आज फिर सामने आया है।

Read More: Chhattisgarh Nyay Yatra: राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, सरकार की विफलताओं को करेंगे उजागर 

पुलिस पर भी लगे कई आरोप

पुलिस पर आरोप है कि बिना अपने थाने में सूचना दिए और बिना जानकारी को पुख्ता किए ही गढ़ाकोटा थाने के चार पुलिसकर्मी देर रात बबलू यादव नामक एक व्यक्ति के घर में घुस गए और उस पर जुआ खिलाने का आरोप लगाने लगे, जबकि मौके से पुलिस को ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। इतना ही नहीं बबलू के घर पर कोई भी आपराधिक गतिविधि ना मिलने के बाद मृतक को पुलिस केस से बचने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत के एवज में मांगे गए।

Read More: Murder for tobacco in UP: तंबाकू की पुड़िया देने से किया इंकार तो कर दी बेदर्दी से हत्या.. तीन हत्यारों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

Sagar News: वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा दबाव बनाने के कारण मृतक बबलू यादव को अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मामले में बबलू के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने आज गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में चक्काजाम करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी को ज्ञापन देकर चारों पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp