सागर। Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक खबर आई थी जहां दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं इस घटना के बाद पीएम मोदी ने एक्ट में ट्वीट करते हुए दुख जताया और कहा कि, ‘मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है।
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’इसके साथ ही पीएम मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
Sagar News: बता दें कि शाहपुर में रविवार सुबह बच्चे जब शिवलिंग बना रहे थे। तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभरा कर गिर गई। यह दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी, जिससे करीब 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के सागर में हुई दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PMO pic.twitter.com/CuHsX3tamt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago