Four youths who went fishing drowned in the dam after the boat overturned, one youth missing
सागर। सुरखी थाना क्षेत्र की बिलहरा चौकी अंतर्गत राजघाट बांध में चार युवक मछली पकड़ने नाव से गये हुए थे। किनारे से बहुत दूर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार चारों युवक डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक अभी भी लापता है। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद SDRF की टीम को राजघाट भेज गया है, जो लापता युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आशीष, अंशुल निवासी बिलहरा और विनीत व भानु नाम के मकरोनिया निवासी युवक राजघाट बांध गए थे। चारों नाव में सवार होकर गहरे पानी में चले गए इसी दौरान नाव पलट गई। लापता युवक बिलहरा निवासी आशीष बताया जा रहा है। घटना की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद SDRF की टीम को राजघाट भेज गया है, जो लापता युवक की तलाश कर रही है। IBC24 से उमेश यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें