Dog fight in Sagar : गाड़ी ने मारी टक्कर को आगबबूला हुआ कुत्ता! पहुंच गया वाहन मालिक के घर, ऐसे लिया बदला

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 01:47 PM IST

This browser does not support the video element.

सागर: Dog fight in Sagar शहर में एक आवारा कुत्ते को गाड़ी से टक्कर मारना गाड़ी मालिक के लिए बहुत महंगा पड़ गया। अपने परिवार के साथ किसी शादी में जा रहे गाड़ी मालिक ने अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर एक मोड़ पर बैठे कुत्ते को गलती से गाड़ी से जरा सी टक्कर मार दी। पहले तो कुत्ता गुस्से से आग बबूला होकर काफी दूर तक गाड़ी का पीछा करता रहा लेकिन उस समय गाड़ी मालिक गाड़ी लेकर निकल गया। लेकिन इसके बाद रात के समय कुत्ते ने जो किया उस घटना ने सभी को चौंका दिया। रात में कुत्ते ने पार्किंग में खड़ी गाड़ी को चारों तरफ से नोच नोच कर गाड़ी का बुरा हाल कर दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कुत्ते के बदले की ये कहानी सभी को चौंकाने वाली है।

Read More: CG Naxal Encounter: गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट, अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 1000 से ज्यादा जवान मोर्चे पर डटे

क्या है पूरा मामला

Dog fight in Sagar दरअसल ये पूरी घटना सागर शहर के तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी के घर की है। प्रहलाद 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे अपने परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे। घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के मोड़ पर बैठे एक काले रंग के कुत्ते को गलती से उनकी कार से जरा सी टक्कर लग गई। इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार का पीछा करता रहा। प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गया। सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरौंच लगी हुई थी। पहले तो प्रहलाद ने सोचा कि यह कोई बच्चों की शरारत होगी। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी।