BJP MLA Daughter Beaten: जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश

BJP MLA Daughter Priyanka pateriya Beaten | जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश

  • Reported By: Sheel Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 10:11 AM IST

शिवम दत्त तिवारी, सागर: BJP MLA Daughter Priyanka pateriya Beaten देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रियंका पटेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चचेरे भाई वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया और उनके बेटे कुशाल पटेरिया ने बिजोरा गांव में स्थित विधायक निवास में घुसकार मेरे साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद विधायक बृज बिहारी पटेरिया और पीड़िता प्रियंका पटेरिया ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। ​

Read More: Rape with Girl in Ambulance : चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश 

BJP MLA Daughter Priyanka pateriya Beaten मिली जानकारी के अनुसार विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके चचेरे भाई विनीत पटेरिया और उनके बेटे ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की है। बता दें कि विनीत पटेरिया वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि विनीत पटेरिया और उनके बेटे ने मारपीट क्यों की है।

Read More: Vastu Tips For Money : घर की तिजोरी में इन चीजों को रखने से हो सकते हैं मालामाल, दूर हो जाएगी कंगाली, होगी पैसों की बरसात

विधायक की बेटी प्रियंका पेटरिया ने बताया कि करीब आधे घंटे तक ये सब चलता रहा। जब किसी तरह वह घर से निकलकर बाहर आईं तो आरोपियों ने उनका गला पकड़ लिया। साथ ही जान से मारने की कोशिश की। धमकी भी दी कि जो इतना क्षेत्र में घूम रही हो, अगर अब दिख गई तो जान से मार देंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से उनकी जान बचाई।

Read More: PM Shri School Vacancy 2024 Notification: पीएम श्री स्कूल में निकली बंपर भर्ती, दो दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

वहीं, प्रियंका पटेरिया की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर​ लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले प्रियंका पटेरिया का मेडिकल जांच कराया गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Health Tips : इन 3 चीजों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है एंटीऑक्सीडेंट, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल, मस्त रहेगी सेहत

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो