भोपाल, 12 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने रूस में दुर्घटना में मृत राज्य की छात्रा का शव वापस लाने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है।
यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक सहायता मांगी है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश सरकार ने रूस में पढ़ रही कुमारी सृष्टि शर्मा का शव भारत वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य के गृह विभाग ने विदेश मंत्रालय से राम कुमार शर्मा की बेटी सृष्टि शर्मा का शव वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया है।
मैहर जिले की निवासी सृष्टि की हाल ही में रूस में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
यादव ने कहा कि राज्य परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है और शव को जल्द से जल्द उसके गृहनगर वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
भाषा दिमो सुरेश प्रशांत
प्रशांत