MP Patwari Bharti Ghotala
भोपाल : MP Patwari Bharti Ghotala : मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती को रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आज भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की बात कही। पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने इस मामले में खारिज की याचिका
MP Patwari Bharti Ghotala : अपने आंदोलन के दौरान अभ्यर्थियों ने अंतिम मौका और लड़ाई का नारा दिया है। अभयर्थियों ने अपना प्रदर्शन भोपाल की ज्योति टॉकीज बस स्टॉप के सामने एकत्रित होकर शुरू किया। इसके बाद सभी लोग सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवाओं को हिरासत में लेने के वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिस उन्हें बस में बैठकर ले जा रहे है और वे कह रहे हैं कि, हम युवाओं के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
अन्याय, भ्रष्टाचार, युवाओं के अधिकारों के लिए एक बार नहीं बार बार जेल जाएंगे, लेकिन फ़र्जियों, घोटालेबाजों, भ्रष्टाचारियो को चैन से नहीं रहने देंगे।#घोटालेबाजों_के_साथ_मोहन_सरकार #MP_PATWARI_RE_EXAM #MP_में_15_लाख_दो_नौकरी_लो pic.twitter.com/dPr5sY52sr
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) February 28, 2024
MP Patwari Bharti Ghotala : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पटवारी नियुक्तियों पर रोक लगाने के लिए नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। वहीं पटवारी परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों ने आज महाआंदोलन के तहत प्रदर्शन किया। पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से नाराज उम्मीदवारों ने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग तक बात पहुंचाने के लिए ये आंदोलन बेहद जरूरी है।
मध्यप्रदेश सरकार का शासन देखिए ईमानदार मेहनती काबिल छात्रों को पुलिस द्वारा पकड़वा रही है फर्जियों को नियुक्ति दे रही हैI #घोटालेबाजों_के_साथ_मोहन_सरकार #पटवारी_फ़र्जी_नियुक्ति_रोको #MP_PATWARI_REEXAM pic.twitter.com/xbcmpJpE9Q
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) February 28, 2024
MP Patwari Bharti Ghotala : बता दें कि, पटवारी भर्ती परीक्षा के युवा उम्मीदवारों की तरफ से चार प्रमुख मांगे रखी गई हैं, जिनमें पटवारी फर्जी नियुक्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। पटवारी घोटाले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, मुख्य न्यायमूर्ति के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एसआईटी गठित हो, फर्जीवाड़ा पाए जाने पर पटवारी भर्ती को रद्द कर 6 माह में फिर परीक्षा हो।
” @DrMohanYadav51 जी घोटालेबाजों के सामने झुकने की ऐसी क्या मजबूरी है..
️#पटवारी_फ़र्जी_नियुक्ति_रोको #घोटालेबाजों_के_साथ_मोहन_सरकार @AHindinews @ani_digital @PTI_News @ANI_MP_CG_RJ @aajtak @ABPNews @narendramodi @RahulGandhi @BBCHindi @SwetaSinghAT pic.twitter.com/bej4xbETwL
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) February 28, 2024
यह भी पढें : हंसी-मजाक में हुआ बड़ा हादसा, चार छात्र बुरी तरह झुलसे, जानें पूरा मामला…
MP Patwari Bharti Ghotala : वहीं दूसरी ओर सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में पटवारी भर्ती परीक्षा के अभयर्थियों ने जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला। पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारी उम्मीदवारों ने कैंडल मार्च निकाला है।
वहीं इस कैंडल मार्च के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार और प्रशासन को मांगे पूरी नहीं होने पर भोपाल में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। जिसमें कल यानी 28 फरवरी को 13 लाख अभ्यर्थियों प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पटवरी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसमें वे कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।