भोपाल: Bhopal News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चिल्ली पनीर की जगह ग्राहक को चिकन रोल थमा दिया। दरअसल, यहां एक युवक रेस्टोरेंट से पनीर चिल्ली का ऑर्डर दिया था। जब उन्होंने इसे घर जाकर खाया, तो पहले बाइट में ही टेस्ट अलग लगा। जांच करने पर पता चला कि रोल के अंदर चिकन के टुकड़े थे। जिसके बाद युवक के होश उड़ गए।
Bhopal News जानकारी के अनुसार, मामला गुलमोहर स्थित रोल्स मनिया का है। कोलार में रहने वाले आरटीओ एजेंट अमित तिवारी का कहना है कि इसे खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर से की है।
Read More: सपना चौधरी के गाने: सपना चौधरी के गाने ‘बदली बदली’ पर गोरी का जबरदस्त कमरतोड़ डांस….
वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि उन्होंने युवक ने चिकन रोल की ही मांग की थी। जिसके बदले में उन्हें चिकन रोल ही दी गई, लेकिन ग्राहक का कहना है कि वे पनीर रोल का ऑर्डर किया था और जब वे घर ले जाकर खाया तो उसे अहसास हुआ। जिसके बाद युवक ने रोल को खोलकर देखा तो उसमे से चिकन के टूकड़े निकले। जिसके बाद वो रोल को लेकर वापस आए। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक को उल्टी भी हुई और उनकी तबीयत भी खराब हो गई।
जब युवक ने बिल दिखाई तो उसमें पनीर रोल का पैसा लिया गया। जिसके बाद संचालक ने अपनी गलती मान ली है। फिलहाल फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राहक मामला दर्ज कराने की मांग कर रहा है। युवक का कहना है कि संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। उनका कहना है कि वो नॉनवेज नहीं खाते हैं संचालक की लापरवाही के चलते उन्हें नॉनवेज खाना पड़ा। फिलहाल फूड इंस्पेक्टर इस मामले की जांच कर रही है।
मप्र: व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने पर…
8 hours agoइंदौर के डीएफओ ने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर की…
12 hours ago