Rewa Crime News: TI ने पहले पकड़ी शराब, फिर शराब तस्कर से सांठगांठ कर लौटाई 22 पेटी शराब, SP ने SDOP को दिए जांच के निर्देश

Rewa Crime News: TI ने पहले पकड़ी शराब, फिर शराब तस्कर से सांठगांठ कर लौटाई 22 पेटी शराब, SP ने SDOP को दिए जांच के निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 06:29 PM IST

राजीव पांडे, रीवा:

Rewa Crime News: जिले के पनवार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी का एक कारनामा सामने आया है. जिससे अब वो मुश्किलो में फंस गए हैं। बीते दिनों पनवार थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी थी, लेकिन थाना प्रभारी कार्रवाई करने के बजाय पैकार और तस्कर से सांठगांठ कर ली तस्कर और अवैध शराब पर कार्रवाई उन्हें थाने लाकर भी अभय दान दे दिया मामला उजागर होते ही एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच एसडीओपी को सौंप दी है। बताया जा है कि ठीक मतदान के एक दिन पहले ही थाना प्रभारी एक पैकार से शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। फिर सांठगांठ कर पांच दिन बाद उसे वापस लौटा दी। जिसकी शिकायत के बाद एसपी ने जांच बैठा दी है।

Read More: MP Teacher Recruitment Case: शिक्षक भर्ती मामले में एक हफ्ते में आएगा रिजल्ट! हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

वीडियो बनाने पर तोड़ा मोबाइल

एसडीओपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हद तो यह है कि इस थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने उनकी करतूत का वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल ही तोड़ दिया गया। फिलहाल एसपी ने मामले के संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है और मामले के जांच की ज़िम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी है। दरअसल पनवार थाना प्रभारी आरएस बागरी ने 16 नवंबर की देर रात एक वाहन में लोड अंग्रेजी व देशी शराब की अवैध खेप को जब्त किया था। वाहन में करीब 42 पेटी शराब लोड थी। इसमें से करीब 20 पेटी की जब्ती दिखाई गई थी, जबकि अंग्रेजी शराब की 22 पेटियों को उन्होंने दबा दिया था।

Read More: Korba Crime News: पुलिस ने साल 2018 के तुलना में 75 गुना अधिक नगदी और सोने चांदी के जेवरात किए जब्त, 1801 बदमाशों पर की गई कार्रवाई

वरिेष्ठ अधिकारियों को दी गई सूचना

Rewa Crime News: जानकारी के मुताबिक बाकी की शराब की पेटियां थाना प्रभारी ने अपने कमरे में रखवा लिया था। पांच दिन बाद ठेकेदार से सांठगांठ कर शराब की खेप को सोमवार की रात करीब 10 बजे अपने कमरे से बाहर निकलवाया और वाहन में लोड कर भेज दिया। थाना प्रभारी की इस करतूत का वीडियो थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने बना लिया था। इतना ही नहीं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी। जिसकी जानकारी होने पर थाना प्रभारी आरएस बागरी और उनका सहयोगी आरक्षक केके आवेश में आ गया और प्रधान आरक्षक से गाली- गलौच करते हुए मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। थाना प्रभारी के कारनामें की जानकारी डीआईजी मिथलेश शुक्ला व एसपी विवेक सिंह को हुई तो उन्होंने सत्यता परखने के लिए एसडीओपी डभौरा रूपेन्द्र धुर्वे को जिम्मेदारी दी एसपी ने एसडीओपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp