रीवा: Watch live video of death किसी को भी हार्टअटैक आना आज जैसे आम बात हो गई है, एक ऐसा ही एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि दुकान में चार पांच दोस्त बैठे हुए बात कर रहे थे अचानक एक युवक स्टूल पर बैठे बैठे ही लुढ़क जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
इस वीडियो को सुरेंद्र राजपूत नामक एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”यह अचानक नौजवानों के हार्ट अटैक से मरने का जिम्मेदार कौन है । क्या सरकार सिर्फ वोट लेगी और उसकी कोई जवाबदेही नही । कोई डेटा, कोई रिसर्च कोई फ़िक्र सरकार कर रही है क्या? हर तरफ से ऐसे वीडियो आ रहे हैं, रीवा,मध्यप्रदेश में दुकान के अंदर दोस्तों संग बात कर रहे 31 वर्षीय प्रकाश सिंह बघेल की हार्टअटैक से मौत हो गई । देखिये और सोचिए कि सरकार क्या कर रही हैं ? ”
यह अचानक नौजवानों के हार्ट अटैक से मरने का जिम्मेदार कौन है । क्या सरकार सिर्फ वोट लेगी और उसकी कोई जवाबदेही नही । कोई डेटा, कोई रिसर्च कोई फ़िक्र सरकार कर रही है क्या? हर तरफ से ऐसे वीडियो आ रहे हैं,
रीवा,मध्यप्रदेश में दुकान के अंदर दोस्तों संग बात कर रहे 31 वर्षीय प्रकाश सिंह… pic.twitter.com/8riXjUaEb1— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 25, 2024
इस वीडियो पर अब लोग तरह तरह के कमेंट दे रहे हैं। एक ने लिखा कि ”हार्ट अटैक से मृत्यु तो पहले भी होती थी लेकिन सोशल मीडिया आ गया इसलिए सब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लेते हैं। और मुझे पता है आप दोष वैक्सीन को देना चाह रहे हो वैक्सीन अंदाजित 100 करोड़ लोगों ने लगाई थी, वैक्सीन खराब होती तो 100 करोड़ लोगों की मृत्यु नहीं हो जाती!”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ”रास्ता चलते जिस तरह से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहे हैं। उस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। इस पर सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। आखिर इतना ज्यादा हार्ट अटैक क्यों आ रहा है। इस बात की जांच होनी चाहिए। कुछ लोगों का कहना था कि कोविड वैक्सीन लेने की वजह से युवाओं के शरीर में कुछ-कुछ परेशानियां हो रही है, जिसमें हार्ट अटैक भी आ रहे हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ”हार्ट अटैक आने की बहुत सारी वजह होती हैं जैसे की ग़लत ख़ान पान, स्ट्रेस, बीपी वगैरा और अगर जिम जाते हैं तो स्टीरॉयड लेना अब इसमें सरकार क्या करेगी लोगों को अपना lifestyle change करने की ज़रूरत है।”