MP News: सात अजूबों में शामिल रोम के कोलोसियम की तर्ज पर बना नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इस दिन होने जा रहा भव्य लोकार्पण

Rewa's naveen sports complex made like Rome's Colosseum दुनिया के सात अजूबों में शामिल रोम के कोलोसियम जैसा इस जिले में बना नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 11:07 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 11:08 AM IST

रीवा। सात अजूबों में शामिल रोम के कोलोसियम जैसा है रीवा का नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. 23 जुलाई को होगा लोकार्पण. एंकर – रीवा। शहर में बनकर तैयार हुए नवीन स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कॉम्प्लेक्स परिसर में ही पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पूर्व मंत्री ने नव निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को लेकर कहा की दुनियाभर में 7 अजूबे हैं। इनमे से एक अजूबा ईटली के रोम में है, जिसे कोलोसियम कहा जाता है।

READ MORE:  केंद्र सरकार के फेलियर का नतीजा है मणिपुर हिंसा, कांग्रेस नेता ने कही मणिपुर को मिलिट्री के हाथ सौंपने की बात 

23 जुलाई को होगा भव्य लोकार्पण 

रीवा में 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रोम के कोलोसियम की तर्ज पर ही तैयार किया गया है, जिसका 23 जुलाई को भव्य लोकार्पण होगा, जिसके बाद यहां पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय फुटबॉल टूनामेंट का खेल प्रारम्भ होगा, जिसका समापन 30 जुलाई को होगा। नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई तरह के खेल फुटबॉल, जूडो कराटे, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग जैसी प्रतियोगिता के खेल एक ही स्थान पर देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा कॉम्पलेक्स परिसर में 400 मीटर का रनिंग ट्रैक और अत्याधुनिक जिम भी बनाया गया है।

READ MORE: हर विवाद की कीमत महिला को ही क्यों चुकानी पड़ती है, महिलाओं से दरिंदगी मामले में रो पड़ी किरणमयी नायक 

पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पिछले लम्बे समय से खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े खेल प्रेमियों के द्वारा रीवा में सर्व सुविधा युक्त खेल परिसर की मांग की जा रही थी। शुक्ल ने कहा कि जिस शहर में सर्व सुविधा युक्त खेल परिसर होता है उस शहर की रेटिंग भी बढ़ जाती है। स्टेडियम तो पहले से ही हमारे पास था। इटौरा में क्रिकेट के लिए भी एक स्टेडियम बनाकर तैयार किया गया है, लेकिन रीवा में अंतराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की हमारे पास कमी थी। रीवा में अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर पूरी तरह से तैयार है।

राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एक सप्ताह का राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। एक सप्ताह के इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश सहित रीवा की एक टीम के अलावा अन्य 7 राज्यों से टीम आएगी, जिसमें दिल्ली, पंजाब, जालंधर, महाराष्ट्र, तमिलानाडु, राजिस्थान और जम्मू कश्मीर की टीम शामिल है। फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए नगद इनाम की राशि रखी गई है। दूसरी इनाम की राशि 1 लाख 11 हजार रुपए की होगी और तीसरे इनाम की राशि 11 हजार रुपए रखी गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकर्पण समारोह के बाद एक रंगारंग कार्यक्रम भी अयोजिय किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली की एक म्यूज़िकल टीम अपनी प्रस्तुति देगी। इसके बाद आतिशबाजी के साथ शाम 7:30 बजे फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा।

READ MORE: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI सहित 34 पुलिसकर्मियों का तबादला 

46 साल बाद टूर्नामेंट अयोजित

बता दें कि रीवा में 46 साल पहले फुटबॉल टूर्नामेंट का एक आयोजन हुआ था, जिसके बाद से अब तक कोई और टूर्नामेंट अयोजित नहीं हुआ। अब नए स्पोर्ट्स कॉलेक्स के लोकार्पण के बाद 46 साल बाद एक बार फिर रीवा में एक सप्ताह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जो हम सब के लिए गौरव की बात है. राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सरकारी दौरे पर वह एक बार इटली देश के रोम गए हुए थे। दुनिया भर में सात अजूबे हैं, जिनमें से एक अजूबा रोम में है। रोम शहर में एक कोलोसियम है जो इन सात अजूबो में से एक है। रोम से वापस आने के बाद रीवा में जब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैयार करने की शुरुआत की गई और भवन निर्माण के लिए अर्टिटेक्ट को बुलाया गया। उनसे रोम का अजूबा कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध कोलोसियम के तर्ज पर ही रीवा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद कोलोसियम की तरह मिलता जुलता यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा में बनकर पूरी तरह से तैयार है। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें