Reported By: Rajeev Rajeev Pandey
, Modified Date: June 30, 2024 / 01:33 PM IST, Published Date : June 30, 2024/1:32 pm ISTरीवा। Rewa News: रीवा के GDC शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय में आज नि:शुल्क महिला कैंसर शिविर का अयोजन किया गया। रीवा स्थित भारतीय रेडक्रास सोसाइटी और निजी हॉस्पिटल के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जहां पर महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं की नि:शुल्क कैंसर की जांच की गई। आयोजित शिविर में करीब 75 लोगों के स्क्रीनिंग कराई गई है, जिसमें 3 कैंसर सस्पेक्ट मिले है। आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बतौर मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि, रीवा मेडिकल हब बनता जा रहा है। इसमें नि:शुल्क कैंसर शिविर आयोजन एक सराहनीय पहल है।
वहीं डिप्टी CM मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आयोजित नि:शुल्क महिला कैंसर शिविर को लेकर बधाई देते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी बड़ी घातक व पीड़ा दायक होती है। इसलिए इस बीमारी के इलाज के लिए बीमारी को समय पर पकड़ना जरूरी होता है। बीते कुछ माह पूर्व रीवा में एक वृहद माउथ एवं चेस्ट कैंसर शिविर का अयोजन किया गया था, जिसमें करीब 1 लाख़ लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई थी। उस शिविर में 134 कैंसर ग्रसित मरीज मिले थे। समय-समय पर स्वास्थ परीक्षण कराने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का पता समय पर चल पाता है, जिनका इलाज भी संभव होता है।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
7 hours ago