Rewa accident: रीवा में भयानक सड़क हादसा

Rewa accident: रीवा में भयानक सड़क हादसा, सीएम योगी ने की सहायता राशि देने की घोषणा, घायलों का इलाज जारी

Rewa accident: रीवा में भयानक सड़क हादसा, सीएम योगी ने की सहायता राशी देने का ऐलान, घायलों का इलाज जारी, दिवाली मनाना जा रहे थे घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 22, 2022 9:36 am IST

Rewa accident: भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। अनियंत्रित बस देर भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 15 यात्रियों की मौत हो गई। 55 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। रीवा सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ से शिवराज ने फोन पर हादसे को लेकर चर्चा की। जिसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने दुख जताया है। साथ ही योगी आदित्य नाथ ने की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए बताया कि दिवंगतों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशी प्रदान की जाएगी। साथ ही गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आयु संबंधी छूट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब इस उम्र के अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल

सीएम शिवराज ने सीएम योगी को दी जानकारी

Rewa accident: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने आज सुबह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे की जानकारी दी। सीएम चौहान ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया। हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति सुरक्षित हैं या कम घायल है उन्हें फर्स्ट एड दे कर रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है। ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में निशुल्क किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन इलाज सहित घायलों एवं मृतकों के परिवाजनों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें