Rape case registered against Traffic Subedar Bhagwat Prasad Pandey: रीवा। सीधी जिले के यातायात थाने पदस्थ सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के खिलाफ रीवा के महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। यातायात सूबेदार के खिलाफ महिला थाने में शून्य पर प्रकरण कायमी कर सीधी भेजा गया है। बताया जा रहा है की मुंबई स्थित अंधेरी में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर यातायात सूबेदार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
युवती का आरोप है की सूबेदार भागवात प्रसाद पांडे ने शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल युवती मुंबई अंधेरी की रहने वाली युवती यातायात सुबेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पिछले कई महीनों से सीधी जिले की चक्कर काट रही थी, जब उसकी किसी ने नही सुनी तो मंगलवार की शाम वह रीवा पहुंची और आइजी से मिलकर सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के विरुद्ध शिकायात दर्ज करवाई। मामले की जानकारी लगते ही युवती को रीवा के महिला थाने भेजा गया, जहां पर उसके बयान लेकर पुलिस ने शून्य पर मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्वाई के लिए सीधी भेजा गया है। पुलिस अब पूरे मामले का जांच कर रही है।
भागवत प्रसाद पांडे पुलिस अधिकारी होने के साथ ही सोशल मिडिया एक्टिविस्ट है और उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट की जाती है। युवती का आरोप है की करीब तीन साल पहले लॉकडाउन के दौरान वह सुबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के सम्पर्क में आई जिसके बाद शादी का झांसा देकर सूबेदार ने उसका दैहिक शोषण किया। युवती ने जब शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। बता दे कि भागवत प्रसाद पाण्डेय ने कई ऐसे वीडियो बनाकर इंस्टग्राम और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया साइड्स में पोस्ट किए, जिसे लोग काफी पसंद करने लगे। इसके बाद से भागवत प्रसाद पाण्डेय काफी लोकप्रिय होते चले गए और अब लाखों की तादाद में उनके फॉलोअर्स भी है। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: