Attack on Bhagirathi Shukla / Image Source: IBC24
Deadly Attack on Bhagirathi Shukla: रीवा। पूर्व कांग्रेस नेता भागीरथी शुक्ला पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आी है। बताया जा रहा है कि, करीब 20 लोगों ने मिलकर हमला किया है। हमले में पूर्व कांग्रेस नेता भागीरथी शुक्ला के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
Attack on Bhagirathi Shukla: चोरहटा थाना क्षेत्र के रेलवे पार्किंग की यह घटना बताई जा रही है। हमला करने वाले लोग कौन थे और कहां से थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है..