Rewa news: टैंक में इस हाल में मिली पांच साल की मासूम, बड़ी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक हुई थी लापता

टैंक में इस हाल में मिली पांच साल की मासूम, बड़ी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक हुई थी लापता Five year old innocent found in tank in this condition

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 06:31 PM IST

Dead body of 5-year-old innocent girl found in tank रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित एक ह्रदय विदारक घटना हों गई। यहां पर स्थित एक निर्माणाधीन भवन में बच्ची के माता-पिता मजदूरी का कार्य कर रहे थे। बुधवार की देर शाम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी तभी अचानक से वह लापता हो गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस और बच्ची के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार की सुबह जब पुलिस ने दोबारा बच्ची की तलाश की तो उसी निर्माणधीन भवन के टैंक से बच्ची का शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है की खेलते वक्त बच्ची अचानक टैंक में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More: एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष, इस गलती पर ठेकेदार को लगाई फटकार 

निर्माणधीन भवन के टैंक में मिला 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव घटना समान थाना क्षेत्र स्थित छत्रपति नगर कालोनी की है। यहां पर एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे मासूम बच्ची के माता पिता मजदूरी का कार्य कर रहे थे. बुधवार की देर शाम तकरीबन 7:00 बजे मृतिका अपनी बड़ी बहन के साथ उसी निर्माणाधीन भवन में खेल रहे थी। खेलते वक्त बच्ची अचानक लापता हो गई जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने उसकी काफी खोजबीन की। बच्ची का जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने समान ने पहुंचकर बच्ची के गुम होने की शिकायत की। बुधवार को बहन के साथ खेलते वक्त लापता हुई थी। बच्ची के गुम होने की खबर लगते ही कई थानों का पुलिस बल एक्टिव हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी।

Read More: युवक की सराहनीय पहल, विलुप्त हो रही गौरैया पक्षी को बचाने के लिए कर रहा ऐसे काम

काफी खोजबीन के बाद भी देर रात तक उसका कोई पता नहीं लग पाया। गुरुवार की सुबह एक बार फिर पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की काफी देर तक चली खोजबीन के बाद बच्ची का शव उसी निर्माणाधीन भवन में टैंक के अंदर मिला। पुलिस ने बच्ची के शव को टैंक से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। माता-पिता उसी निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य  कर रहे थे। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें