Accused used to cheat by sending link citing SIM closure: रीवा। बिछिया थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोगों के खाते से घर बैठे पैसे उड़ाने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस और साईबर की टीम ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए साइबर फ्रॉड को रीवा लाकर उससे पूछताछ की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। ठगी करने वाला गिरोह पहले लोगों को फोन करके उनके मोबाइल की सिम बंद होने का हवाला देता था इसके बाद उन्हे 10 रुपए का रिचार्च करने के लिए कहा जाता था बाद में एक लिंक भेजते, लोग जैसे ही लिंक को खोलते आरोपी उनके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।
दरअसल रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित चिराहुला कालोनी निवासी हरिश्चंद्र तिवारी ने बीते 26 फरवरी को बिछिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया था की वह ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित का कहना था की उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात वायक्ति का काल आया था। फ़ोन करने वाले व्यक्ति का कहना था की आप अपने jio की सिम पर 10 रुपए का रिचार्ज कीजिए अन्यथा आप की सिम बंद हो जाएगी। इस पर पीड़ित ने जब रिचार्ज करने के लिए कहा तो फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनके नंबर पर एक लिंक भेजी और इसी लिंक के माध्यम से 10 रूपए का रिचार्ज करने के लिए कहा। पीड़ित ने जब उस लिंक को ओपन किया तो उनके खाते से 89 हजार रुपए पार हों गए।
पुलिस के पूछताछ में झारखंड के जामताड़ा से पकड़े गए आरोपी ने बताया की वह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के पेमेंट एप जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएएम आदि से कोई भी नंबर डाल कर यह पता लगाते थे की कौन सा व्यक्ति फोन पे, गूगल पे, पेटीएएम का उपयोग करते है। पता लगाने के बाद आरोपी आवेदक के उक्त नंबर पर फोन लगाते और उसकी सिम बंद होने का झांसा देते। आरोपी पीड़ित के मोबाइल में एनिडेस्क की लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के लिए कहते। आरोपी आवेदक का मोबाइल रिमोट पर लेकर कहते की आप अपने मोबाइल पर 10 रुपए का रिचार्ज करें। आरोपी लिंक के माध्यम से आवेदक का युपीआई पिन प्राप्त कर उसके खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते। पकड़े गए आरोपी ने इसी तरह से पीड़ित हरिश्चंद्र तिवारी के खाते से 89 हजार रुपए निकाले थे।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया की बिछिया थाना पुलिस की टीम और साइबर की टीम ने मिलकर शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी तक पहुंची और उसके गिरफ्तार करके रीवा लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने रीवा के अलावा बालाघाट के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी की है। पकड़ा गया आरोपी झारखंड के जामताड़ा स्थित थाना रामापुर के कर्माताड गांव का निवासी है। आरोपी के पास से कुछ सिम व 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट