Rewa DIG Transfer: ASI और सनी द्विवेदी की हत्या मामले के बाद रीवा DIG पर गिरी गाज! गृह विभाग ने किया PHQ अटैच, आदेश जारी

Rewa DIG Transfer: ASI और सनी द्विवेदी की हत्या मामले के बाद रीवा DIG पर गिरी गाज! गृह विभाग ने किया PHQ अटैच, आदेश जारी |

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 09:57 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 10:01 AM IST
Rewa DIG Transfer | Source : IBC24

Rewa DIG Transfer | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में देर रात कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।
  • रीवा रेंज के DIG साकेत पांडेय का भी ट्रांसफर किया गया है।
  • ASI और सनी द्विवेदी की हत्या मामला के बाद DIG साकेत पांडेय का तबादला किया गया है।

रीवा। Rewa DIG Transfer: मध्यप्रदेश में देर रात कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। जिसमें से रीवा रेंज के DIG साकेत पांडेय का भी ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि DIG साकेत पांडेय को पीएचक्यू अटैच किया गया है। इनकी जगह राजेश सिंह चंदेल को DIG रीवा जोन बनाया गया है। तो वहीं गौरव राजपूत को आईजी रीवा जोन बनाया गया है। बता दें कि ASI और सनी द्विवेदी की हत्या मामला के बाद DIG साकेत पांडेय का तबादला किया गया है।

read more : IPS Officers Transfer in MP: देर रात बड़ा फेरबदल! IPS अफसरों के हुए तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

गृह विभाग, वल्लभ भवन भोपाल से 23 मार्च 2025 को जारी आदेश में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले ने पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। भोपाल, रीवा, इंदौर और जबलपुर सहित कई बड़े जिलों में नई तैनातियां की गई हैं।