जबलपुरः कोरोना काल के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी गिरती आय के ग्राफ को उठाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे अन्य स्त्रोतों से भी आय बढ़ाने पर काम कर रहा है। अभी तक पश्चिम मध्य रेलवे अपनी जमीन और भवन को किराए पर देकर आय अर्जित करने का काम करते आ रहा था, लेकिन अब स्टेशन की छत को भी कमाई का जरिया बनाने जा रहा है। अब रेलवे स्टेशनों की छतों को किराए पर देने का फैसला लिया गया है।
इसकी शुरुआत जबलपुर रेलवे स्टेशन से होने जा रही है। जिसके तहत जबलपुर स्टेशन की छत पर 8 हजार वर्ग मीटर जगह तैयार की गई है। इस हिस्से में रेस्टारेंट, गेम जोन, फास्ट फूड और अन्य गतिविधियों के लिए किराए पर दिया जाएगा। जिससे रेलवे को सालाना लगभग 37 लाख रुपए अतिरिक्त आय के तौर पर मिलेंगे। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी।