Reported By: Vijendra Pandey
,Electricity Prices will Not Increase: जबलपुर/विजेंद्र पांडे। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में बिजली की दरें 3.86% बढाने की मांग खारिज कर दी गई है। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका पर फैसला सुना दिया है। आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली की दरेंर्फ 0.07 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी है।
Electricity Prices will Not Increase: हालांकि आयोग ने 10 किलोवॉट या इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले गैर घरेलू, औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए टीओडी यानि टाईम ऑफ डे टैरिफ जारी किया है। इसके तहत पीक अवर्स यानी सुबह 6 से सुबह 9 बजे तक और शाम 5 से रात 10 बजे तक बिजली उपयोग पर 20 प्रतिशत सरचार्ज लगाया गया है। वहीं, बचे हुए समय में इन उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आयोग ने प्रदेश के 1 करोड़ 42 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ पिछले साल की तरह जारी रखने का आदेश दिया है।
Electricity Prices will Not Increase: इससे पहले मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने 2,046 करोड़ के घाटे की भरपाई के लिए मप्र विद्युत नियामक आयोग से बिजली दरों में 3.86 फीसदी औसत वृद्धि करने की अनुमति मांगी थी। आयोग ने इसे खारिज कर दिया। आयोग ने बिजली कंपनी का घाटा 36.77 करोड़ रुपए स्वीकार किया है। इसे देखते हुए बिजली की दर सिर्फ 0.07 प्रतिशत बढाने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: मीन राशि में गोचर करने जा रहे सूर्य, इन राशियों की खुलेगी किस्मत तो इन्हें सतर्क रहने की जरूरत
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago