भोपाल। Registration office will remain open even on holidays प्रदेश में बढ़ती रजिस्ट्री को देखते हुए राजस्व विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने रजिस्ट्री ऑफिस को मार्च की छुट्टियों में भी खोलने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार सिर्फ होली के दिन यानी 8 मार्च को ऑफिस ही बंद रहेंगी। रंगपंचमी, शनिवार-रविवार या अन्य कोई छुट्टी पर ऑफिस खोलने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है। ताकि, लोग वर्तमान की गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री करवा सकें।
Registration office will remain open even on holidays इस संबंध में भोपाल से सभी रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रारों को निर्देश जारी किए हैं। 3 मार्च को फिर से आदेश जारी किए गए। बता दें कि अप्रैल में नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। भोपाल के कई इलाकों में गाइडलाइन बढ़ने के आसार है।
इसलिए वित्तीय वर्ष के आखिरी बचे दिनों में बड़ी संख्या में प्रापर्टी के सौदे हो रहे हैं। आगामी दिनों में भी रजिस्ट्री होंगी। लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए सरकार ने रजिस्ट्रार ऑफिसों को छुट्टी वाले दिनों में भी खोलने का फैसला लिया है। भोपाल में आईएसबीटी और परी बाजार में रजिस्ट्री होंगी।