Raveena Tandon reached for jungle safari in MP : भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन मुसीबत में फंस गईं है। एक्ट्रेस रवीना टंडन जब जंगल सफारी में फोटो और वीडियोग्राफी कर रही थीं। तभी अचानक एक बाघ पास आ गया और दहाड़ने लगा। जिससे कुछ समय के लिए जान हथेली पर आ गई।
Raveena Tandon reached for jungle safari in MP : इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची थीं। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस बाघ के करीब जाकर वीडियो बना रही हैं। रवीना टंडन जिप्सी में बाघ के करीब जाकर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। जिप्सी के पास आते ही बाघ विचलित हो जाता है। ड्राइवर गाइड और एक्ट्रेस रवीना की इस लापरवाही की वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
read more : 41 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, एक साथ बदले गए 3 थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी
Raveena Tandon reached for jungle safari in MP : इस मामले में टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने अधीक्षक डीएस चौहान से जांच रिपोर्ट तलब की है। बाघ के इतने करीब ले जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।