267 newly appointed employees received appointment letters: रतलाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें संबोधित किया। रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मंच पर 267 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे के साथ पोस्ट ऑफिस और ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने पर इन कर्मचारियों के चेहरे की खुशी कुछ और ही बयां करती नजर आई। दरअसल 3 वर्ष पहले उनके द्वारा भर्ती परीक्षा दी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी, जिसके बाद अब जाकर उनका सरकारी नौकरी का सपना साकार हुआ है।
267 newly appointed employees received appointment letters: कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त कर्मचारियों के चेहरे भी खिल उठे। IBC24 से विनोद वाधवा की रिपोर्ट