Theft in wedding house Ratlam : शादी संगीत में झूम रहा था परिवार, लौटकर कमरा देखा तो उड़ गया होश, खटखटया पुलिस का दरवाजा

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 02:20 PM IST

रतलाम: Theft in wedding house Ratlam शहर में शादी के सीजन में चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। चोरों ने बीती रात शादी वाले घर को निशाना बनाया है। चोरों ने घर से 12 लाख रुपए नकद सहित 400 ग्राम सोना और बड़ी मात्रा में चांदी ले उड़े। इस बड़ी चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई‌। हालांकि पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को CCTV से चोरो की चहलकदमी हाथ लगी है।

Read More : Hostages freed Shivpuri : इस गांव के 15 आदिवासी हुए आजाद, ढोलक बजाकर नाचा पूरा गांव, जानिए पूरा मामला

Theft in wedding house Ratlam पूरा मामला दीनदयाल नगर का है। पीड़ित सुनील मूणत के बेटे कि शादी चल रही है। जिसका बीती रात महिला संगीत का कार्यक्रम था और घर में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर बदमाश घर में दाखिल हुए और करीब आधा करोड़ रुपए का माल लेकर फरार हो गए । घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस चोरों की धरपकड़ में पुलिस जुटी गई है। घटना की सूचना पर एसपी अमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों सहित परिजनों से मामले की जानकारी ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी के सीजन में चोरी करने वाला गैंग किस प्रकार सक्रिय हो रहा है?

शादी के सीजन में चोरी करने वाला गैंग घरों को निशाना बना रहा है, जैसे हाल ही में दीनदयाल नगर में एक शादी वाले घर से 12 लाख रुपए नकद, 400 ग्राम सोना और चांदी चोरी की घटना हुई।

पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की है। इसके साथ ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान शुरू किया है।

कितना नुकसान हुआ है इस चोरी में?

इस चोरी में लगभग आधा करोड़ रुपए का माल चोरी हुआ है, जिसमें 12 लाख रुपए नकद, 400 ग्राम सोना और बड़ी मात्रा में चांदी शामिल है।

चोरी की घटना के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। एसपी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

क्या पुलिस चोरों को जल्दी गिरफ्तार कर पाएगी?

पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।