Reported By: Vinod Wadhwa
,रतलाम: Theft in wedding house Ratlam शहर में शादी के सीजन में चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। चोरों ने बीती रात शादी वाले घर को निशाना बनाया है। चोरों ने घर से 12 लाख रुपए नकद सहित 400 ग्राम सोना और बड़ी मात्रा में चांदी ले उड़े। इस बड़ी चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को CCTV से चोरो की चहलकदमी हाथ लगी है।
Read More : Hostages freed Shivpuri : इस गांव के 15 आदिवासी हुए आजाद, ढोलक बजाकर नाचा पूरा गांव, जानिए पूरा मामला
Theft in wedding house Ratlam पूरा मामला दीनदयाल नगर का है। पीड़ित सुनील मूणत के बेटे कि शादी चल रही है। जिसका बीती रात महिला संगीत का कार्यक्रम था और घर में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर बदमाश घर में दाखिल हुए और करीब आधा करोड़ रुपए का माल लेकर फरार हो गए । घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब पुलिस चोरों की धरपकड़ में पुलिस जुटी गई है। घटना की सूचना पर एसपी अमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों सहित परिजनों से मामले की जानकारी ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।