Ratlam Crime News: मामूली विवाद में बांद्रा जयपुर ट्रेन में हुई चाकूबाजी, आरोपियों ने युवक पर हमला कर किया घायल

Ratlam Crime News: मामूली विवाद में बांद्रा जयपुर ट्रेन में हुई चाकूबाजी, आरोपियों ने युवक पर हमला कर किया घायल

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 05:06 PM IST

विनोद वाधवा, रतलाम :

Chakubaji In Bandra Jaipur Train: रतलाम मामूली विवाद में बांद्रा जयपुर ट्रेन में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमें चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि आरोपी पक्ष दोनों अजमेर से रतलाम आ रहे थे। पानी की केन पर पैर लगने से हुआ था विवाद। जिसके बाद रतलाम जीआरपी के द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Read More: Dhamtari News: 22 हजार बच्चों को अब तक नहीं मिली छात्रवृत्ति, मामले में शिक्षा विभाग ने कही ये बात

घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

इंटरसिटी ट्रेन जयपुर भोपाल में सवार होकर सूरत गुजरात जा रहे एक यात्री युवक को सोते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया। जीआरपी पुलिस ने घायल युवक को रतलाम स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबर के मुताबिक सूरत के उमर पाड़ा गुजरात निवासी 27 वर्षीय युवक अजमेर से इंटरसिटी ट्रेन जयपुर भोपाल में सवार हो कर सूरत जा रहा था। ट्रेन में पानी की कैन पैर पर रखने पर कुछ युवकों से हल्का विवाद हुआ था। फिर युवक सो गया था। इसी बीच आरोपी युवक आए और सो रहे असलम पिता नब्बू पठान पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को जीआरपी पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: IAS-PCS Transfer List 2023: फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS समेत 25 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

जीआरपी में प्रकरण दर्ज

Chakubaji In Bandra Jaipur Train:पुलिस के मुताबिक केन पर पैर लगने के बाद दोनो पक्षों में विवाद के साथ हाथा पाई भी हुई थी। जिला अस्पताल में उपचार करवा रहे युवक ने बताया वह हमलावर युवकों को नहीं जानता है। हल्की बोलचाल होने के बाद वह सो गया था। इसी बीच युवक ट्रेन के कोच में आए और चाकू से हमला कर दिया। रतलाम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जीआरपी में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp