SP Rahul Lodha on the target of Bajrang Dal

बुरे फंसे SP राहुल लोढ़ा, अफवाह पर लिया एक्शन तो रातोंरात हो गया ट्रांसफर, अब आए बजरंग दल के निशाने पर

SP Rahul Lodha on the target of Bajrang Dal: रतलाम में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एकतरफा हिंदू पक्ष पर कार्रवाई करने और लाठीचार्ज में युवक की मौत का आरोप लगाया है।

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 05:48 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 5:48 pm IST

रतलाम: SP Rahul Lodha on the target of Bajrang Dal मध्यप्रदेश का रतलाम जिला इन दिनों प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। गणेश यात्रा पर पथराव की खबर और लाठीचार्ज में एक शख्स के मौत के बाद हिंदूवादी संगठन जिला एसपी की कार्यशैली से नाराज थे। वहीं इस पूरी घटना के बाद देर रात भोपाल से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया। इस आदेश में रतलाम एसपी को जिले से हटते हुए भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक बना दिया गया। रातोंरात हुए इस तबादले के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए है। वे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है।

वहीं, राहुल लोढ़ा को भोपाल रेल का एसपी बनाया गया। भोपाल रेल एसपी बन जाने को लेकर बजरंग दल द्वारा भोपाल रेल एसपी कार्यालय के पीछे इकठ्ठा होकर भोपाल रेल एसपी का विरोध किया, उन्हें काले झंडा दिखाए। रतलाम में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एकतरफा हिंदू पक्ष पर कार्रवाई करने और लाठीचार्ज में युवक की मौत का आरोप लगाया है।

read more: महाराष्ट्र सरकार को आनंदाचा शिधा योजना में ‘भ्रष्टाचार’ की जांच करनी चाहिए: कांग्रेस नेता

जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर

SP Rahul Lodha on the target of Bajrang Dal मध्य प्रदेश के होम डिपार्टमेंट ने तीन भापुसे अफसरों का क ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक़ रतलाम और नरसिंहपुर एसपी बदल दिए गए हैं। लिस्ट के अनुसार रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी है।

रतलाम एसपी राहुल कुमार को एसपी रेल भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह पर अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से पुलिस अधीक्षक रतलाम के रूप में कमान सौंपी गई है। इसी तरह एसपी रेल भोपाल मृगाखी डेका को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर का प्रभार दिया गया है।

क्यों हटाए गए रतलाम एसपी?

SP Rahul Lodha on the target of Bajrang Dal दरअसल रतलाम में गणेश चतुर्थी के दिन पथराव किये जाने की खबर सामने आई थी। इसके बाद क्षेत्र के हाथीखाना इलाके में नाराज भीड़ ने जमकर बवाल मचाया था और तोड़फोड़ की थी। इस दौरान शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। वही पथराव की घटना की शिकायत होने पर जब जांच की गई तो इन आरोपों को एसपी राहुल कुमार ने गलत पाया और फिर उत्पात मचने वालों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दायर किये गये।

read more: 7th Pay Commission: इस दिन किया जाएगा DA Hike का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म

इस पूरे मामले पर स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी और संभवतः इसकी शिकायत भी भोपाल में की थी। इसके बाद ही एकाएक जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटा दिया गया। वही अब इस तबादले के आदेश शियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस तबादले पर सवाल उठाये हैं। वही भाजपा ने भी उनपर निशाना साधा है।

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने?

पूर्व सीएम सिग्विजय सिंह ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा कि, “एमपी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। रतलाम में कुछ दिन पहले गणेश जी की यात्रा निकाली जा रही थी। झूठी पत्थर फैंकने की बात फैलाकर धर्म विशेष को फंसाने के लिए एसपी पर दवाब बनाया गया। प्लानिंग द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों को फसाने की कहानी का पुलिस ने ईमानदारी से पर्दाफाश किया और षड्यंत्रकारियों को जेल भेजा। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के ऊपर लगातार निर्दोष लोगों को फसाने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने ईमानदारी से भारतीय संविधान तथा क़ानून का पालन करते हुए दंगा कराने के प्रयास को नाकाम किया। मैं उन्हें बधाई देता हूँ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp