Shahar Qazi On Garba: ‘गरबा’ को लेकर पोस्टर वॉर जारी...शहर काजी की समुदाय से अपील, कहा- न मेले में जाएं, न गरबे में जाएं मुस्लिम माता-बहनें |

Shahar Qazi On Garba: ‘गरबा’ को लेकर पोस्टर वॉर जारी…शहर काजी की समुदाय से अपील, कहा- न मेले में जाएं, न गरबे में जाएं मुस्लिम माता-बहनें

Shahar Qazi On Garba: ‘गरबा’ को लेकर पोस्टर वॉर जारी...शहर काजी की समुदाय से अपील, कहा- न मेले में जाएं, न गरबे में जाएं मुस्लिम माता-बहनें

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date:  October 5, 2024 / 05:00 PM IST, Published Date : October 5, 2024/5:00 pm IST

रतलाम। Shahar Qazi On Garba: शक्ति और आराध्य के महापर्व में रतलाम में इस वर्ष लेटर और पोस्टर वॉर सामने आया है। रतलाम शहर काजी अहमद अली ने नवरात्रि पर्व में सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों को देखते हुए मुस्लिम समाज से अपील की है कि वो मेला और गरबा देखने नहीं जाए और अपने घरों में रहे। दूसरी तरफ गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के पोस्टर लगाए गए हैं। गरबा पंडालों में मां की आराधना का उल्लास चरम पर पहुंच चुका है। गरबा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी से सजे हुए है। इस बीच गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक को लेकर हिंदू संगठन आगे आए हैं।

Read More: Chandrahasini Mandir: मां चंद्रहासिनी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, यहां दर्शन मात्र से पूरी होती है संतान प्राप्ति की कामना 

शहर के हिंदू संगठनों ने गरबा प्रांगण के प्रवेश द्वार पर आयोजन समिति की सहमति से गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बैनर लगाए है। मां कालिका माता मंदिर, पैलेस नवयुवक मंडल महलवाड़ा, श्री राम नवयुवक मंडल राम मंदिर, मां पद्मावती माता मंदिर चार बत्ती चौराहा आदि गरबा पंडालों के एंट्री गेट पर गैर हिंदु के प्रवेश की रोक के बैनर लगाए गए है। आयोजन समितियों की ओर से गरबा खेलने के दौरान मर्यादित वेशभूषा में गरबा खेलने की बात भी लिखी गई है।

Read More: Muslims Eat Beef or Not? मुसलमान गाय का मांस खाते हैं या नहीं? मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया के सामने किया खुलासा, कबूल की सच्चाई

गरबा समिति ने बनाई नियमावली

बता दें कि, दीनदयाल नगर गरबा समिति ने बनाई नियमावली दिनदयाल नगर में गरबा समिति द्वारा नियमावली बनाई है। जिसमें 4 बिंदु मुख्य रूप से लिखे गए है। जिनमें अश्लील वस्त्रों में प्रवेश निषेध, बॉलीवुड गाने बंद रहेंगे (भजन या भगवान के गाने चलेंगे), शराब पीकर आना सख्त मना है और हिंदू धर्म के अलावा दूसरे सभी धर्म के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है। इन चारों बिंदुओं का बैनर भी समिति ने लगाया है। वहीं इस बीच शहर में बन रहे हालातों को देखते हुए रतलाम शहर काजी सैयद अहमद अली ने मुस्लिम समाज के नौजवानों, युवतियों और माताओं से अपील की है कि वह मेला और गरबा देखने न जाए।

Read More: Minor Gangrape In WB : चौथी कक्षा की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस्लाम में जायज नहीं मेलें में घूमना

Shahar Qazi On Garba: शहर काजी ने बकायदा इसके लिए एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें लिखा है कि, तमाम रतलाम की मुस्लिम आवाम से गुजारिश है कि मुस्लिम नौजवान, मुस्लिम मां और बेटियां नवरात्रि पर्व पर न ही मेले में जाए और न ही गरबे देखने जाए। वक्त हालात को मद्देनजर रखते हुए अपने घरों में रहे। बाजार, मेलों में घूमना दीन-ए-इस्लाम में जायज नहीं है लिहाजा ऐसे गैर दीनी मामलात में सख्ती से बचा जाए। शहर काजी सैयद अहमद अली ने कहा कि, वर्तमान माहौल को देखते हुए ये लेटर जारी किया है। रतलाम बहुत अच्छा शहर है। रतलाम में ऐसा कुछ नहीं चलता है। बाहर से जो वाट्सएप पर चल रहा है इसको देखते हुए हमने हमारी मां, बहनों को मना किया है कि गरबा में ना जाए। अपने घरों में रहे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो