Reported By: Vinod Wadhwa
, Modified Date: August 2, 2024 / 04:46 PM IST, Published Date : August 2, 2024/4:46 pm ISTरतलाम। Ratlam News: करोड़ों रुपयों का MTFE ऐप घोटाला प्रदेश का पहला मामला जापान और सिंगापुर बेस्ड कंपनियों से 108 क्रिप्टों करेंसी में 44 लाख रुपय सीज़ कर भारत वापस लाया गया मध्यप्रदेश और राजस्थान में हजारों निवेशकों ने करोड़ों रुपय फर्जीवाडे में गवाएं थे। MTFE ऐप में रुपय लगाकर, 10 से 20 फीसदी मासिक रिटर्न के लालच में फंसे थे निवेशक मणीपुर के मास्टरमाइंड इनाकू पेमे और मर्सी पेमे है। बता दें कि इसमें मास्टरमाइंड अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। एमटीएफई से बाईनेंस एक्सचेंज में एकाउंट बनाकर ओरिजनल क्रिप्टो करंसी खरीदते थे आरोपी क्रिप्टो करंसी कि राशि को अपने एकाउंट में डालकर धोखाधड़ी करते थे।
प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के बहुचर्चित MTFE ऐप घोटाले का आज रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है । पुलिस ने इस मामले में फर्जीवाड़े की 44 लाख रुपए की राशि, वापस भारतीय एकाउंट में जमा करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस अब तक इस बहुचर्चित मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे फर्जीवाडे के मास्टरमाइंड मणिपुर के रहने वाले इनाकू पेमे और मेर्सी पेमे है। फर्जीवाड़े का साम्राज्य इस फर्जीवाड़े के तार जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया सिंगापुर तक फैले हुए हैं।
बताया गया कि रतलाम पुलिस ने बाईनेंस कंपनी (स्पेन) से 44 लाख रुपय फ्रिज करवाए हैं। बाइनेंस इंटरनेशनल ऐप है जिससे निजी कंपनियों के अकाउंट में क्रिप्टोकरंसी के रुप में पैसा ट्रांसफर होता था और इन कंपनियों से MEFT के ठगों के पास धोखाधड़ी की राशि अरबों रुपए की है। इसमें इन्वेस्टर्स को धनराशि दुगुनी तिगुनी करने का लालच देकर अपने जाल में फांसा जाता है। फिर उनका पैसा लगवाकर कंपनी बंद हो गई।
Ratlam News: इनाकू कि बहन पुरापाईला पेमे और उसका चीन का रहने वाले पति हूं- जोंग भी इस फर्जीवाड़े में शामिल है। ये नटवरलाल इसके पहले भी दिल्ली में इसी तरह का ऐप बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं जिसकी एफआईआर दिल्ली में भी दर्ज है। इनाकू और पेमे दोनों मास्टरमाइंड फरार है। जिनकी तलाश में रतलाम पुलिस मणिपुर में जुटी हैं।