रतलाम।Ratlam News: रतलाम पुलिस ने बढ़ते साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए साइबर फ्रॉड में उपयोगी 4,500 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाए हैं । ये सभी वही नंबर्स है जिनकी मदद से जालसाज मासूम लोगों से लाखों की रुपए की ठगी कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आलम ये है कि, कई बार ठगने के बाद लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ऐसे 4,500 नंबरों को ट्रेस कर उन्हें साइबर सेल की मदद से ब्लॉक करवाया है। ताकि इन नंबरों का उपयोग भविष्य में साइबर फ्रॉड के लिए उपयोग नहीं किया जा सके।
Ratlam News: दरअसल, देश के दूसरे राज्यों में बैठे जलसाज अब छोटे शहरों के साथ साथ गांव-गांव तक अपना जाल फैला चुके हैं । लोगों को छोटा-मोटा लालच और लिंक देकर साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । वहीं पुलिस ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से साइबर फ्रॉड से बचने की भी अपील की है और ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने की बात कही है ताकि ट्रांसफर हुई रकम को समय के पहले फ्रिज किया जा सके।