Income Tax Raid in Ratlam : हवाला कारोबारी के घर IT का छापा..! पटवा बंधुओं के घर चल रही आयकर विभाग की जांच

Income Tax Raid in Ratlam : रतलाम में हवाला कारोबारी, पटवा बंधुओं के घर इनकम टैक्स की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही।

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 04:32 PM IST

Income Tax Raid in Ratlam : रतलाम। रतलाम में हवाला कारोबारी, पटवा बंधुंओ के घर इनकम टैक्स की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही। 20 से ज्यादा इनकम टैक्स के अधिकारी इस कार्रवाई में मौजूद है। जो बीते 24 घंटे से हवाला कारोबारी के घर और फर्म के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

read more : Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya : अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा- ‘रामलला का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा’ 

गौरतलब है कि पटवा बंधुंओ का हवाला कारोबार मध्य प्रदेश के अलावा देश के दूसरे प्रदेशों में भी फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार रतलाम के कई कारोबारी इन्हीं हवाला कारोबारियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर दूसरे शहरों में नगदी भेजने का काम करते हैं। यही वजह है कि रतलाम के मनीष और लवीश पटवा बंधु बीते कई समय से आयकर विभाग की रडार पर थे।

खबर है कि इस कार्रवाई में विभाग को बड़े पैमाने पर नगदी भी मिली है। छापे कि कार्रवाई में पटवा बांधुओ के बैंक खातों की डिटेल भी जुटाई जा रही हैं। इसके लिए एसबीआई के कई अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं इनकम टैक्स की रेड़ से रतलाम बाजार में हडकंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कितनी टैक्स चोरी मिली है यह अहम खुलासा होना अभी बाकी है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp